समस्तीपुर, मई 17 -- पूसा,निज संवाददाता। पूसा थाना के विशनपुर बथुआ गांव से दो नाबालिग लड़की को बहला-फुसला कर ले जाने एवं एक लड़की से शादी कर लिये जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस संदर्भ में किशोरी के पिता के आवेदन के आधार पर पुलिस ने आरोपित महिला व युवक को गिरफ्तार कर लिया है। थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार सिंह ने बताया कि मामले में आरोपित विशनपुर बथुआ की खुशबू देवी उर्फ जूही चावला एवं युवक गोविन्द कुमार को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। थानाध्यक्ष ने बताया कि आवेदन के आलोक में छापेमारी की गई। इस दौरान महिला समेत दोनों किशोरी व युवक को बरामद किया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है। सभी को अग्रेतर कारवाई के लिए कोर्ट भेजा जायेगा। कोर्ट के निर्देश के आधार पर अग्रेतर कारवाई की जायेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...