मैनपुरी, अप्रैल 5 -- नाबालिग पुत्रियों को बहला-फुसलाकर ले जाने वाले आरोपीयों के खिलाफ पीड़ित पिताओं ने मुख्यमंत्री एवं पुलिस अधीक्षक से शिकायत की। कहा कि पुत्रियों को बरामद कर उनका मेडिकल करवाया जाए और आरोपियों को जेल भेजा जाए। पीड़ितों ने कहा कि नाबलिग पुत्रियां बहकावे में आकर घर चली गई हैं। साथ ही घर से आभूषण व नकदी भी ले गई है। एक मोहल्ला निवासी नाबालिग पुत्री के पिता ने मुख्यमंत्री को भेजी शिकायत में कहा कि उसकी नाबालिग पुत्री को एक अप्रैल को देर शाम जनपद औरैया के फफूंद कोतवाली के मोहल्ला निवासियान के रहने वाले नवाल खान पुत्र अहमद हुसैन बहला फुसला कर ले गया है। शिकायत में पीड़ित ने कहा कि उसकी पुत्री घर से 45 हजार की नकदी और सोने के कुंडल ले कर गई है। पीड़ित पिता ने पुत्री के साथ दुराचार करने के बाद हत्या कर देने की आशंका जताई है और म...