शाहजहांपुर, फरवरी 22 -- शाहजहांपुर जिले में चार अलग अलग गांवों से बालिग और नाबालिग चार लड़कियां लापता हो गईं। परिजनों ने उनकी काफी तलाश की, लेकिन उनका पता नहीं लग पाया। इसके बाद लड़कियों के परिजनों की ओर से अलग अलग थानों में मुकदमा दर्ज कराया गया है। शाहजहांपुर के चौक आला खां मोहल्ले की 14 वर्षीय किशोरी 18 फरवरी को सुबह दस बजे घर से टाफी व बिस्कुट लेने के लिये मोहल्ले की दुकान पर गयी थी, जो वापस लौट कर काफी देर तक नहीं आयी। उसके परिवार वालों ने सभी रिश्तेदारियों में तलाश किया, परन्तु वह नहीं मिली। इसी क्रम में सेहरामऊ दक्षिणी के ददऊ गांव 16 वर्षीय किशोरी को पड़ोसी नत्थु का भांजा सोवित निवासी ग्राम व कशवा सल्लया थाना पसगवा जिला लखीमपुर खीरी बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया। पुलिस ने सोवित पर मुकदमा लिखा है। जैतीपुर के सलेमपुर बुजुर्ग की 19 वर्...