गाज़ियाबाद, जुलाई 15 -- गाजियाबाद। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मंगलवार को दो नशा मुक्ति केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। जहां अनियमितता पाए जाने पर केंद्रों बंद करा दिया गया और संचालकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जा रही है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अखिलेश मोहन ने बताया कि मंगलवार को लोनी की ऋषि मार्केट में संचालित सम्यक नशा मुक्ति केंद्र पर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम द्वारा औचक निरीक्षण किया। केंद्र पर अवैध रूप से अपात्र और असत्यापित व्यक्तियों को रखा गया था, जिनको पुलिस की मदद से मुक्त कराया गया। इसके अलावा वैष्णवी जन कल्याण समिति पर भी कार्रवाई की गई है। पहले भी कई निरीक्षणों में यह पाया गया कि केंद्रों में अवैध रूप से अपराधिक प्रवृत्ति के लोग, पारिवारिक रंजिशों के कारण गैर नशे वाले अपात्र व्यक्तियों अथवा असत्यापित व्यक...