नवादा, अक्टूबर 29 -- नवादा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो नवम्बर को चुनावी दौरे पर नवादा आयेंगे। वे नवादा-नारदीगंज मार्ग पर स्थित कुंती नगर के मैदान से जिले के मतदाताओं को संबोधित करेंगे व एनडीए के पक्ष में मतदान करने की अपील करेंगे। पीएम के आगमन को लेकर पिछले कुछ दिनों से कयास लगाया जा रहा था। इसे लेकर नवादा में पुलिस पदाधिकारियों व प्रशासनिक पदाधिकारियों की गोपनीय बैठकें भी आयोजित की जा रही थी। परंतु मंगलवार को उनके आगमन को लेकर लगाया जा रहा कयास लगभग दूर कर दिया गया। नवादा के एसपी अभिनव धीमान ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि कमोबेश उनके आने की तारीख फाइनल कर दी गयी है। वे दो नवम्बर को नवादा आएंगे। उनकी सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये जा रहे हैं। इसके साथ ही नवादा में हाईअलर्ट जारी कर दिया गया है। तैयारियों का ...