भागलपुर, जून 28 -- भागलपुर। भागलपुर में दो नवपदस्थापित पदाधिकारियों ने पदभार संभाल लिया है। अपर समाहर्ता (लोक शिकायत निवारण) धीरेंद्र कुमार मिश्रा और सदर भूमि सुधार उप समाहर्ता अपेक्षा मोदी ने योगदान दिया है। दोनों पदाधिकारियों ने काम शुरू कर दिया है। प्रभारी डीसीएलआर अंकिता कुमारी को प्रभार मुक्त कर दिया है। बता दें कि पूर्व एडीएम सुनील कुमार रंजन का ट्रांसफर पटना मुख्यालय और डीसीएलआर सदर अनीश कुमार को मधुबनी के फुलपरास में एसडीओ बनाकर भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...