नई दिल्ली, सितम्बर 11 -- मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने इंदौर के शासकीय महाराजा यशवंतराव चिकित्सालय (एमवाईएच) में चूहों के हमले के बाद दो नवजात बच्चियों की मौत के मामले का स्वत: संज्ञान लेते हुए इस घटना को 'पहली नजर में अस्पताल प्रशासन की घोर लापरवाही' करार दिया है। हाईकोर्ट की इंदौर पीठ के न्यायमूर्ति विवेक रुसिया और न्यायमूर्ति जय कुमार पिल्लई ने इस मामले का स्वत: संज्ञान लिया। पीठ ने कहा कि उसे मीडिया की खबरों से घटना का पता चला जिसका जनहित याचिका के तौर पर स्वत: संज्ञान लिए जाने की जरूरत है। हाईकोर्ट ने एमवाईएच के गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में चूहों के हमले के बाद दो नवजात बच्चियों की मौत का हवाला देते हुए बुधवार के आदेश में कहा कि पहली नजर में यह (घटना) एमवाईएच प्रशासन की घोर लापरवाही प्रतीत होती है। पीठ ने इस मामले में प्रदेश के लोक स्वास...