प्रयागराज, अक्टूबर 30 -- प्रयागराज। पीडब्ल्यूडी के निर्माण खंड तीन ने शास्त्री पुल की एक लेन की मरम्मत कराने की तैयारी कर ली है। अलोपीबाग से झूंसी जाने वाली लेन को पूरी तरह से ठीक कराने के लिए दो नवंबर से उस लेन पर यातायात को पूरी तरह से प्रतिबंधित किए जाने के लिए ट्रैफिक पुलिस प्रशासन को पत्र भेज दिया गया है। हालांकि प्रशासन ने अभी अंतिम रूप से इस पर कोई निर्णय नहीं लिया है। इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि निर्माण खंड तीन के अधिकारियों ने मरम्मत कार्य के लिए 25 दिनों का ब्लॉक मांगा है लेकिन यातायात पुलिस इतने दिनों का ब्लॉक देने से इनकार कर दिया है। ट्रैफिक प्रशासन ने पंद्रह दिनों का ब्लॉक देने को कहा है। इसी को लेकर मामला फंसा हुआ है। लेन के पंद्रह एक्सपेंशन ज्वाइंट की मरम्मत कराई जानी है। विभागीय अधिकारियों की मानें तो पंद्रह दिनों में काम...