वरिष्ठ संवाददाता, मई 2 -- यूपी की संगम सिटी प्रयागराज को पश्चिम यूपी में मेरठ से जोड़ने वाले गंगा एक्सप्रेस वे पर दो नवंबर से वाहन फर्राटा भरने लगेंगे। नवंबर से मेरठ तक पहुंचने में कम समय लगेगा। इस एक्सप्रेस वे में सोरांव तहसील के 20 गांव शामिल हैं। पिछले कुछ वर्षों में यहां पर अधिग्रहण और दूसरे काम हुए। निर्माण कार्य को महाकुम्भ के पहले ही पूरा करना था, लेकिन अब यह काम दो नवंबर को पूरा होगा। गंगा एक्सप्रेस को कुम्भ मेला 2019 के दौरान प्रयागराज में योगी सरकारी की कैबिनेट ने मंजूरी दी थी, जिसके बाद काम शुरू हुआ। सोरांव तहसील के पश्चिमनारा, पूरबनारा, जलियासई, सराय मदन सिंह, उर्फचांटी तरती, गिरधरपुर गोडवा, सरांय भारत उर्फ होलागढ़, सराय हरीराम, परसूपुर नारी, मालापुर, फतेहपुर तालुके सहावपुर, कमलापुर जलालपुर, सरायनंदन उर्फ समसपुर, सरायनंददन उर्...