फतेहपुर, अक्टूबर 28 -- फतेहपुर। शहर के रामगंज पक्का तालाब मोहल्ले में दो नवंबर को प्रस्तावित जगन्नाथ मंदिर के भूमि पूजन के चलते सोमवार को डीएम रविंद्र सिंह और एसपी अनूप सिंह ने कार्यक्रम स्थल पहुंच सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। कार्यक्रम में देश के बड़े साधु संतों के साथ डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का कार्यक्रम प्रस्तावित है। बता दें कि यहां करीब सात करोड़ रुपये की लागत से प्रदेश का पहला जगन्नाथ मंदिर पुरी की शैली और वास्तुकला पर आधारित बनने जा रहा है। इसका भूमि पूजन आगामी दो नवंबर को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक होगा, जिसमें हजारों श्रद्धालु, साधु-संत और स्थानीय लोग शामिल होंगे। मंदिर का निर्माण बैंगलुरू की एक प्रतिष्ठित संस्था द्वारा किया जाएगा, जिसे लगभग 18 महीनों में पूरा करने का लक्ष्य है। मंदिर में 22 सीढ़ियां और चार द्वार सिंह, अश्व,...