अमरोहा, नवम्बर 1 -- तिगरी गंगा मेले में दो नवंबर की शाम से रीजन की 170 बसें संचालित होंगी। छह नवंबर तक बसों का संचालन जारी रहेगा। अमरोहा से वाया अतरासी तिगरी धाम का किराया 51 रुपये प्रति यात्री निर्धारित किया गया है। तिगरी गंगा मेले में श्रद्धालुओं की राह को आसान बनाने के लिए परिवहन निगम सीधी बस सेवा संचालित करेगा। अमरोहा समेत मुरादाबाद, पीतलनगरी, रामपुर, धामपुर डिपो की बसें तिगरी मेले में संचालित की जाएंगी। मुरादाबाद, संभल, चंदौसी, धामपुर, रामपुर, नूरपुर, चांदपुर, हसनपुर आदि विभिन्न स्थानों से तिगरी धाम के लिए सीधी बस सेवा संचालित की जाएगी। रोडवेज अफसरों का दावा है मेले में बस संचालन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। दो नवंबर की शाम से रोडवेज बसों को तिगरी धाम के लिए संचालित किया जाएगा। पांच नवंबर को मुख्य स्नान है, ऐसे में इस दिन डिपो...