चक्रधरपुर, मार्च 7 -- चक्रधरपुर प्रखंड के ओटार पंचायत के अंतर्गत आने वाले ओटार टोला खईराडीह में जल किल्लत से लोग हालाकान हैं। गर्मी शुरू होते ही गांव में पानी की किल्लत दिखाई देने लगा। चक्रधरपुर प्रखंड और बंदगांव प्रखंड और चक्रधरपुर प्रखंड के तीन गांव खैराडीह, पूसालोटा और जेनबेडा में पानी की कोई ठोस सुविधा नहीं है जिसमें लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। खैराडीह टोला और जेनाबेडा गांव में केवल दो नलकुपों से लोग प्यास बुझा रहे हैं। गांव में जलमीनार नहीं है। तीनों गांवों के लगभग 70 परिवार मजदूर वर्ग के है। इस गांव से सटे पक्का केनाल पूर्ण रूप से सुख गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...