रुडकी, जनवरी 14 -- रुड़की में मरीज को अपने यहां भर्ती कराने को लेकर दो नर्सिंग होम संचालक के कर्मचारियों के बीच मंगलवार देर शाम को जमकर मारपीट हुई। दोनों पक्षों के कर्मचारियों के बीच लाठी डंडे भी खूब चले। मारपीट में पांच लोग घायल भी हुए हैं। इस घटना की वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। गंगनहर कोतवाली थाना क्षेत्र के सुनहरा रोड पर दो नर्सिंग होम हैं। मंगलवार देर शाम को एक नर्सिंग होम के कर्मचारी अपने साथियों के साथ दूसरे नर्सिंग होम के यहां पहुंच गए। आरोप लगाया कि उनके यहां भर्ती मरीज को साजिश के तहत जानबूझकर यहां लाकर भर्ती किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...