दरभंगा, जुलाई 9 -- दरभंगा। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का बिहार दौरा मिथिला खासकर दरभंगा के लिए वरदान साबित हुआ। समस्तीपुर मंडल रेल कार्यालय सभागार में हुई बैठक में रेल मंत्री ने लहेरियासराय से सहरसा तक लगभग 95 किलोमीटर तथा लहेरियासराय से मुजफ्फरपुर तक 66 किलोमीटर नई रेल लाइन को शीघ्र मंजूरी देने की सहमति जताई। ये बातें दरभंगा सांसद सह लोकसभा में भाजपा सचेतक डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने मंगलवार को स्थानीय परिसदन में पार्टी नेताओं के साथ आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कही। सांसद डॉ. ठाकुर ने कहा कि 2376 करोड़ से 95 किमी लहेरियासराय तक बनने वाली नई रेल लाइन में कोसी नदी पर हाई लेवल पुल के साथ 14 बड़े पुल, 41 छोटे पुल तथा 72 अंडरपास बनेंगे। साथ ही 10 स्टेशन बनाए जाएंगे। इसकी कुल लंबाई में 70 किमी दरभंगा संसदीय क्षेत्र का हिस्सा है। वहीं, 66 किमी में 1213...