रांची, अगस्त 17 -- खूंटी, संवाददाता। छत्तीसगढ़ के दुर्ग में मानव तस्करी एवं जबरन धर्मांतरण के आरोप में दो ननों की गिरफ्तारी एवं तीन आदिवासी लड़कियों को प्रताड़ित किये जाने के विरोध में रविवार को खूंटी में ऑल चर्चेस कमेटी के द्वारा मौन जुलूस निकाला गया। मौन जुलूस शहर के कचहरी मैदान से प्रारंभ हुई एवं बाजारटांड़, भगत सिंह चौक, डाक बंगला रोड, नेताजी चौक होते हुए लोयोला हॉस्टल मैदान में आकर समाप्त हुई। मौन जुलूस में खूंटी, मुरहू, सायको, मारंगहादा, अड़की, कर्रा, रनिया, मेरोमगुटू, तोरपा, रांची, जमशेदपुर, तमाड़ सहित अन्य स्थानों से बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। मौन जुलूस में शामिल लोगों ने हाथों में बैनर और तख्ती लेकर दुर्ग की घटना का विरोध किया। मौन जुलूस के लोयोला हॉस्टल मैदान पहुंचने के बाद जुलूस सभा मे परिणत हुई जहां दुर्ग की घटना की भर्त्सना की ग...