बाराबंकी, नवम्बर 24 -- रामसनेहीघाट। शासन ने रामसनेहीघाट और दरियाबाद नगर पंचायत क्षेत्रों में पांच करोड़ रुपए की लागत से अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त कान्हा गौशाला के निर्माण की स्वीकृति प्रदान कर दी है। इसके लिए 3 करोड़ 30 लाख रुपये जारी कर दिए गए हैं। इसके लिए राज्य मंत्री सतीश शर्मा ने शासम को प्रस्ताव भेजा था। योजना के अनुसार रामसनेहीघाट में 2 करोड़ 52 लाख रुपये और दरियाबाद में 2 करोड़ 56 लाख रुपये की लागत से गौशालाओं का निर्माण होगा। प्रत्येक नगर पंचायत को 1 करोड़ 65 लाख रुपये की धनराशि जारी हो चुकी है, जिसके बाद प्रशासन ने निर्माण संबंधी प्रक्रिया तेज कर दी है। रामसनेहीघाट में एसडीएम अनुराग सिंह के निर्देश पर शाहपुर मुरारपुर गांव में गौशाला के लिए भूमि का चयन पूरा हो गया है। यहां लगभग पौने तीन करोड़ की लागत से आधुनिक शेड, चारा भंडारण, पानी...