गिरडीह, जनवरी 30 -- डुमरी, प्रतिनिधि। बोकारो के पेंक नारायणपुर थाना क्षेत्र के जरवा जंगल में एक सप्ताह पूर्व पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ के बाद फरार दो नक्सलियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने के आरोप में गिरिडीह पुलिस ने तीन अलग-अलग स्थानों से तीन लोगों को पकड़ा है। हालांकि इस मामले में पुलिस अभी इसकी पुष्टि नहीं कर रही है। बताया जाता है कि गिरिडीह पुलिस की टीम ने मंगलवार रात निमियाघाट थाना क्षेत्र के चिरुआबेड़ा, चेचरिया एवं पेंक थाना क्षेत्र के कंजकिरो से एक-एक व्यक्ति को पकड़ कर हिरासत में लिया है। पुलिस तीनों से किसी सुरक्षित स्थान पर पूछताछ कर रही है। ज्ञात हो कि 22 जनवरी को नक्सलियों के दस्ते की सूचना पर पेंक नारायणपुर थाना के जरवा जंगल पहुंची सीआरपीएफ और पुलिस के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ हुई थी। जिसमें महिला नक्सली शांति देवी औ...