गुड़गांव, अगस्त 4 -- सोहना। खेल चौक के समीप चूड़ी बाजार में सामान लेने गई एक महिला का पर्स दो नकाबपोश महिलाओं ने चुरा लिया। चोरी की यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। महिला के मुताबिक पर्स में 10 हजार रुपये थे। अभी इस सिलसिले में पुलिस में शिकायत नहीं दी गई है। मामला रविवार शाम चार बजे का है। एक महिला राखी को लेकर चूड़ी बाजार में शॉपिंग मर रही थी। महिला के कंधे पर बैग लटका हुआ था। नकापोश महिलाओं ने धक्का मुक्की करके महिला के बैग से पर्स निकाल लिया। इसके बाद रफूचक्कर हो गई। दुकानदार को पेमेंट देने के लिए जब महिला ने बैग खोला तो पर्स गायब था। महिला ने दुकान का सीसीटीवी फुटेज देखा तो पता चला कि नकाबपोश दो महिलाओं ने उसके बैग से पर्स चोरी कर लिया है। इसके बाद चोरी की इस वीडियो को दुकानदारों के व्हाट्सऐप ग्रुप पर डाला गया। समाचार लिखे जाने ...