रिषिकेष, जून 17 -- भानियावाला में लो वोल्टेज की समस्या अब खत्म होगी। इसके लिए विद्युत विभाग ने भानियावाला तिराहा और महादेवपुरम में दो नए 100 केवीए भार के ट्रांसफार्मर लगा दिए हैं। डोईवाला उपखंड गिरिराज सैनी ने बताया कि भानियावाला तिराहा और महादेवपुरम में लो वोल्टेज की समस्या आ रही थी I विभाग ने मौका मुआयना कर मंगलवार सुबह दो नये 100 केवीए भार के ट्रांसफार्मर लगाकर समस्या का समाधान किया। बताया कि पहले भी दो ढाई सौ केवीए के ट्रांसफार्मर लगे हुए थे, लेकिन विद्युत भार अधिक होने के कारण उपभोक्ताओं को लो वोल्टेज जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। दो नये ट्रांसफॉर्मर लगने से 800 उपभोक्ता को फायदा मिलेगा। उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील कि स्वीकृत विद्युत भार के सापेक्ष ही विद्युत का उपयोग किया जाए और यदि विद्युत भार बढ़ा है तो उपखंड कार्यालय में...