गाज़ियाबाद, नवम्बर 17 -- सहूलियत - परिवार परामर्श केंद्र में दो नए चैंबर बनने से ज्यादा मामलों की होगी काउंसलिंग - एक नए चैंबर में शुरू हुई सुनवाई, जल्द ही दूसरे में की जाएगी काउंसलर की व्यवस्था - केंद्र में ज्यादा फाइलें होने से मामलों की सुनवाई में लगता है समय वंदना श्यारौलिया गाजियाबाद। महिला थाना स्थित परिवार परामर्श केंद्र में काउंसलिंग के लिए दो नए चैंबर बनाए गए हैं। एक नए चैंबर में सुनवाई भी शुरू हो चुकी है। दो-तीन दिन में दूसरे चैंबर में भी सुनवाई शुरू कर दी जाएगी। इससे पहले केंद्र में तीन चैंबर थे जिनमें मामलों की सुनवाई की जाती थी। इसके साथ केंद्र प्रभारी के चैंबर में भी सुनवाई की जाती है। दो नए चैंबर बनने से मामलों की काउंसलिंग जल्दी करने में मदद मिलेगी। परिवार परामर्श केंद्र में सुबह से काउंसलिंग के लिए दंपतियों की भीड़ लगनी श...