नई दिल्ली, नवम्बर 21 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली मेट्रो फेज-4 के तहत बन रहे दो प्रमुख कॉरिडोर पर अब एक साथ मेट्रो परिचालन शुरू होने की तैयारी अंतिम चरण में है। इसमें मजलिस पार्क-मौजपुर मेट्रो लाइन और दीपाली चौक से मजलिस पार्क के बीच बना एलिवेटेड कॉरिडोर शामिल है। मजलिस पार्क-मौजपुर मेट्रो लाइन दो माह पहले ही परिचालन शुरू होना था, लेकिन तकनीकी कारणों से ऐसा नहीं हो पाया। अब इस लाइन के साथ दीपाली चौक से मजलिस पार्क के बीच तैयार एलिवेटेड कॉरिडोर भी परिचालन के लिए पूरी तरह तैयार है। दोनों पर दो माह से ट्रायल चल रहा है। मेट्रो रेल संरक्षा आयुक्त (सीएमआरएस) की ओर से सुरक्षा निरीक्षण की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। डीएमआरसी इन दोनों कॉरिडोर को एक साथ शुरू करने की योजना पर काम कर रहा है। इन दोनों कॉरिडोर की कुल लंबाई 22.218 किलोमीटर ह...