नई दिल्ली, अगस्त 1 -- मोटोरोला स्मार्टफोन खरीदने का प्लान है, तो यह खबर आपके काम की हो सकती है। कंपनी अपने एक पॉपुलर फोन के नए कलर ऑप्शन लेकर आई है। खुद मोटोरोला ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से इसकी जानकारी दी है। दरअसल, मोटोरोला भारतीय बाजार में पहले से उपलब्ध Moto G45 5G स्मार्टफोन में दो नए कलर ऑप्शन जोड़ रहा है। भारत में लॉन्च के समय, Moto G45 ने ब्रिलियंट ब्लू, वीवा मैजेंटा और ब्रिलियंट ग्रीन कलर वेरिएंट के साथ डेब्यू किया था। इसके बाद, जनवरी 2025 में मोटोरोला ने इसका एक चौथा कलर ऑप्शन - पिंक लैवेंडर, जारी किया था। अब, मोटोरोला ने दो और कलर जोड़े हैं, जिनके नाम डहलिया पर्पल और मॉस हैं।कीमत पहले जितनी जैसी कि उम्मीद थी, कंपनी ने फोन के स्पेसिफिकेशन और कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है, बस नए कलर वेरिएंट ही पेश किए गए हैं। फ्लिपकार्ट पर...