प्रयागराज, दिसम्बर 15 -- प्रयागराज। ध्रुव शंकर तिवारी प्रयागराज में रिंग रोड के अंतर्गत दूसरे चरण में बनाया जा रहा सिक्स लेन पुल गंगा में दो धारा निकलने की वजह से उसकी बुनियाद का कार्य प्रभावित हो गया है। पुल की बुनियाद यानि पिलर का कार्य पूरा करने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, प्रयागराज की ओर से पीपे का दो पुल बनाया जा रहा है। दूसरे चरण में सिक्स लेन पुल का निर्माण कार्य जनवरी 2024 से शुरू कराया गया है। जिसमें नीबी कला, छतनाग से नैनी के सरस्वती हाईटेक सिटी तक कुल 3100 मीटर की लंबाई का पुल बन रहा है। पुल पर कुल 80 पिलर है, जिसमें से 50 पिलर की बुनियाद भरने का कार्य पूरा किया जा चुका है लेकिन पिछले तीन महीने से संगम से आगे गंगा में दो धारा निकली हुई है। एक सरस्वती हाईटेक सिटी की ओर तो दूसरी धारा छतनाग की ओर जा रही है। दो धारा के बीच...