सिमडेगा, फरवरी 23 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। पंडरीपानी के करुणा भवन में संत मेरिज प्रोविन्स आलुवा समाज में सिस्टर नीतू कुजूर और सिस्टर एंजेल मेरी के व्रतधारण करने पर शनिवार को प्रथम धन्यवादी ख्रीस्तयान का आयोजन किया गया। जहां मुख्‍य अनुष्‍ठाता के रुप में बिशप बिंसेंट बरवा उपस्थित थे। मौके बिशप ने मिस्‍सा बलिदान चढ़ाते हुए दोनों धर्मबहनों को बधाई एवं शुभकामाना दी। साथ ही दोनों धर्मबहनों को सेवा कार्य में सफलता के लिए ईश्‍वर से प्रार्थना भी की। बिशप ने कहा कि दोनों धर्मबहनें समाज के लिए एक प्रेरणा हैं। आज के दौर में धर्म बहन का जीवन जीना कठिन होने के बावजूद दोनों धर्मबहनों ने इस मार्ग को चुन का साहसिक कदम उठाया है। इधर विधायक भूषण बाड़ा भी कार्यक्रम स्‍थल पहुंच सिस्टर नीतू कुजूर और सिस्टर एंजेल मेरी को व्रतधारण करने पर दोनों को बधाई दी। विधायक ...