चम्पावत, मई 17 -- राजनीति से जुड़े लोगों का धर्मस्थलों पर जाकर न्याय के लिए अर्जी लगाना तो आम बात है, लेकिन इस बार एक सरकारी अफसर ने इन्हें भी पीछे छोड़ दिया है। उत्तराखंड के चंपावत जिले में विभाग के एक अपर सहायक अभियंता की सेवा पुस्तिका कार्यालय से गायब होने को इन अधिशासी अभियंता ने मानवीय लापरवाही न मानते हुए इसे दैवीय दिक्कत माना है। इसके लिए उन्होंने कार्यालय स्टाफ के लिए बाकायदा लिखित आदेश कर घर से दो-दो मुट्ठी चावल लाने का अजब फरमान जारी किया है। उनका मानना है कि यह चावल धर्मस्थल पर अर्पित करने से देवता न्याय करेंगे। दरअसल, यह मामला लोक निर्माण विभाग के एनएच खंड लोहाघाट कार्यालय से जुड़ा हुआ है। इस कार्यालय के एक अपर सहायक अभियंता की सेवा पुस्तिका कार्यालय से गायब हो गई है। काफी खोजबीन के बाद भी अभियंता की सेवा पुस्तिका नहीं मिल पाई है...