देवरिया, फरवरी 18 -- देवरिया, निज संवाददाता। बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करने के बाद अभिभावक नगर पालिका का दो-दो महीने से चक्कर लगा रहे हैं, आवेदन अधिक होने के कारण जन्म प्रमाण जारी करने के लिए जांच करने में समय लग रहा है,जिससे अधिकांश आवेदन कार्यालय में ही पेंडिंग पड़ा हुआ है। वहीं समय से जन्म प्रमाण पत्र जारी नही होने से सरकारी योजनाओं के लिए आवेदन करने में काफी परेशानी हो रही है और वंचित हो जा रहे हैं,वहीं अभिभावक भी कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं। एक वर्ष से अधिक आयु के बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र बनवाने में नगर पालिका का चक्कर लगाते-लगाते अभिभावकों का हॉलत खराब हो जा रहा है। जन्म प्रमाण पत्र के लिए अभिभावक दो-दो महीने तक कार्यालयों का चक्कर लगा रहे हैं। शहर में घर पर जन्म लिए एक वर्ष से अधिक आयु के बच्चों का जन्म प्रमाण पत्...