हाथरस, अक्टूबर 29 -- हाथरस। गलत इलाज से किशोर की हुई मौत के आरोप में घिरे एक झोलाछाप चिकित्सक द्वारा स्वास्थ्य विभाग द्वारा दो-दो बार नोटिस दिए जाने के बाद 15 दिन बाद भी अपना पक्ष अधिकारियों के समक्ष नहीं रखा है। अब अधिकारी इस मामले में झोलाछाप के खिलाफ विधिक कार्रवाई अमल में लाने की तैयारी कर रहे हैं। बता दें कि मुरसान क्षेत्र के एक गांव निवासी 15 वर्षीय किशोर को बुखार आने पर परिजन उसे 16 अक्टूबर को गांव कोटा स्थित एक झोलाछाप चिकित्सक के यहां ले गए थे। आरोप है कि झोलाछाप द्वारा दिए उपचार के बाद भी किशोरी की तबीयत में कोई सुधार नहीं हुआ था, उल्टा उसकी तबीयत और ज्यादा बिगड़ गई थी। बाद में किशोर की मौत हो गई थी। परिजनों ने किशोर की मौत के लिए झोलाछाप द्वारा गलत इलाज किए जाने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया था। हंगामे की सूचना पर कोतवाली मुरसा...