जमशेदपुर, नवम्बर 24 -- राजनगर थाना क्षेत्र के नागा तुमुंग गांव निवासी सुनील गोप की समस्या का समाधान दो-दो डीसी से मिलने के बावजूद नहीं हुआ। आज तक उनके सात लाख रुपये राजनगर थाने में जमा हैं और उसे छोड़ा नहीं जा रहा है। यह थोड़ा आश्चर्यजनक इसलिए है, क्योंकि सुनील गोप ने रुपये बैंक से निकाले जाने के प्रमाण दिखाये। इसके बावजूद वहां प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी और राजनगर थाना प्रभारी ने पैसे जब्त कर लिये। यह मामला राजनगर थाना क्षेत्र के एनएच 220 पर 10 नवंबर का है। सुनील गोप राजनगर स्थित स्टेट बैंक से पैसे लेकर अपने घर जा रहे थे। उनका वेल्डिंग का काम है और मजदूरों एवं अन्य मद में भुगतान करना था। परंतु मजिस्ट्रेट और थाना प्रभारी ने उनकी एक नहीं सुनी। बताया, पैसा थाने में जमा रहेगा। घाटशिला में हो रहे चुनाव की वजह से पैसा जब्त किया गया है। 10 दिन बीतन...