कन्नौज, अक्टूबर 30 -- कन्नौज, संवाददाता। केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन, जिसका उद्देश्य हर घर तक शुद्ध पेयजल पहुंचाना है, उसकी हकीकत जिले के गांव गागेमऊ में बुरी तरह उजागर हो रही है। करोड़ों की लागत से बनी जलापूर्ति प्रणाली के बावजूद ग्रामीणों को साल में केवल छह माह ही पानी नसीब हो रहा है। पाइपलाइन लीकेज, खराब मोटर और लापरवाही के कारण लोग दूषित पानी पीने को विवश हैं। ग्राम पंचायत गागेमऊ के ग्रामीणों ने पेयजल संकट को लेकर मुख्य विकास अधिकारी रामकृपाल चौधरी को प्रार्थना पत्र सौंपा है। ग्रामीणों का कहना है कि कार्यदायी संस्था वीएसए ने करीब छह करोड़ रुपये की लागत से पानी की टंकी और दो ट्यूबवेल स्थापित किए, लेकिन दोनों ही लंबे समय से सही ढंग से काम नहीं कर रहे। गांव निवासी बबलू ने बताया कि ट्यूबवेल की मोटर करीब डेढ़ माह से खर...