कुशीनगर, जून 13 -- समउर बाजार, हिन्दुस्तान संवाद। इस भीषण गर्मी मे दो-दो घंटे की पारी समउर बाजार क्षेत्र के बिजली उपभोताओं पर भारी पड़ रही है। बिजली कटौती व भीषण गर्मी से बेचैन लोग बिजली निगम के प्रति सोशल मीडिया पर खूब भड़ास निकाल रहे हैं। तमकुहीराज विद्युत उपकेंद्र से क्षेत्र के पिपरा बघेल, गंगुआ मठिया, समउर बाजार, बिहार बुजुर्ग, परसौनी खुर्द, कटहरी बाग, हरपुर बेलही, लक्ष्मीपुर सहित अगल बगल के दो दर्जन से अधिक गांवों के विद्युत उपभोक्ताओं को बिजली सप्लाई की जाती है। करीब एक सप्ताह से पड़ रही भीषण गर्मी के बाद इस क्षेत्र की बिजली व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। पहले बिजली का आना-जाना लगा, फिर कटौती व लो वोल्टेज की समस्या शुरू हुई, लेकिन अब कई दिनों से दो दो घंटे की पारी के हिसाब से बिजली मिल रही है। इस पर भी बिजली का आना जाना लगा हुआ है, ...