नोएडा, अप्रैल 29 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। पुलिस ने विप्रो गोल चक्कर के समीप रविवार की रात कार सवार दो दोस्तों के साथ मारपीट करने के तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से घटना में प्रयुक्त गाड़ी भी बरामद की गई। महिला मित्र को लेकर दोनों पक्षों में झगड़ा हुआ था। सूरजपुर कोतवाली प्रभारी ने बताया कि रविवार की रात मेरठ निवासी अभिनव और उसके दोस्त सुशांत के साथ विप्रो गोल चक्कर के समीप कार को रुकवा कर मारपीट की गई थी। इस संबंध में अभिनव की तरफ से मुकदमा दर्ज करवाया गया था। पुलिस ने आरोपी अंशुल, सुमित और प्रिंस को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उनके पास से घटना में प्रयुक्त गाड़ी भी बरामद की है। पुलिस पूछताछ में पता चला है कि एक महिला मित्र को लेकर दोनों पक्षों के बीच झगड़ा चल रहा है। इसी के चलते आरोपियों ने दोनों दोस्तों पर कार को रु...