बिजनौर, मार्च 3 -- धामपुर। एक युवती ने अपनी दोस्त के दो युवक दोस्तों पर मारपीट कर मोबाइल छीन ले जाने का आरोप लगाते हुए पुलिस में तहरीर दी है। युवती को गंभीर हालत में सीएचसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मोहल्ला महल सराय निवासी आंचल पुत्री मोहम्मद आलम ने पुलिस को तहरीर में बताया कि सोमवार को उसकी दोस्त इन्नो का फोन आया। इन्नो ने उसे उसका मोबाइल वापस करने के लिए पिज्जा हट पर बुलाया। इसी बीच इन्नो के दो दोस्त सूरज व आकाश बाइक लेकर उसकी दुकान पर आ गए। उसे बाइक पर बैठ कर इन्नो के पास ले गए। आरोप है कि जब उसकी दोस्त इन्नो ने उसे फोन वापस किया तो दोनों दोस्तों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। हाथ से छीनकर मोबाइल भी तोड़ दिया। आरोपी मारपीट कर एक मोबाइल छीन ले गए। मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर हालत में युवती को उपचार के लिए सीएससी अस्पत...