औरैया, नवम्बर 16 -- - दोनों परिवारों पर टूटा दुखों का पहाड़, सड़क हादसे में बीती रात हुई थी मौत फोटो: 4 मृतक महाराज सिंह की फाइल फोटो। 5 मृतक भूप सिंह की फाइल फोटो। 6 मृतक भूप सिंह के रोते विलखते परिजन। 8 मृतक महराज सिंह के रोते विलखते परिजन। औरैया, संवाददाता। खरका की मड़ैया गांव में रविवार शाम ऐसा मंज़र देखने को मिला, जिसे जिसने भी देखा उसकी आंखें नम हो गईं। पोस्टमार्टम के बाद जब दो दोस्तों भूप सिंह और महाराज सिंह के शव एक साथ गांव में पहुंचा तो पूरा गांव चीख-पुकार से गूंज उठा। महिलाओं और बच्चों की चीत्कार से माहौल इतना गमगीन हो गया कि हर आंख अपने आंसू रोक न सकी। दोनों युवक राजमिस्त्री का काम करते थे और अपने-अपने परिवार के इकलौते सहारे थे। उनकी अचानक हुई मौत ने परिवारों को जीवनभर का घाव दे दिया है। शनिवार की शाम 32 वर्षीय भूप सिंह पुत्र मान...