लखनऊ, जून 4 -- मोहनलालगंज, संवाददाता मोहनलालगंज आउटर रिंग रोड पर बुधवार शाम रास्ता भटकने पर दो दोस्त बाइक खड़ी कर गूगल मैप पर रास्ता देख रहे थे। इस बीच कंटेनर ने बाइक सवारों को रौंद दिया। घायलों को इलाज के लिए सीएचसी ले जाया गया, जहां एक की मौत हो गई। वहीं, दूसरे की हालत नाजुक बनी हुई है। रायबरेली अतौरा बुजुर्ग निवासी मजदूर माताचरन (42) बुधवार शाम मतुवा निवासी दोस्त पवन कुमार के साथ शादी में शामिल होने के लिए आया था। आउटर रिंग रोड पूरनपुर के पास पहुंच कर माताचरन रास्ता भटक गया। बाइक रोक कर वह दोस्त के साथ गूगल मैप पर रास्ता देख रहा था। तभी बेकाबू कंटेनर ने माताचरन और पवन को रौंद दिया। राहगीरों की सूचना पर पुलिस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया था, जहां माताचरन की मौत हो गई। इंस्पेक्टर दिलेश कुमार सिंह ने बताया कि माताचरन की पत्नी रीता ...