लोहरदगा, अक्टूबर 6 -- लोहरदगा, संवाददाता।लोहरदगा जिले के बगड़ू थाना क्षेत्र के हिसरी गांव में दो दोस्तों के बीच पैसों के लिए हुए खूनी टकराव में एक दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया है। जिसे सदर अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद रांची रिम्स रेफर कर दिया गया है। घटना में इम्तियाज कुरैशी नामक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है। जानकारी के अनुसार घटना पैसों के लेनदेन को लेकर हुई थी। आरोपी युवक ज़हिम्म मलिक का पुत्र एजानुल मलिक ने इम्तियाज कुरैशी पर भुजाली से वार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर फरार हो गया है। रविवार देर शाम पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। घटना के बाद से गांव में कई तरह के चर्चाएं आम है। घटना से पहले दोनों दोस्त एक साथ घूम रहे थे। इसी बीच दो...