सीतामढ़ी, मई 22 -- समस्तीपुर। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोहनपुर वार्ड 43 में दो दोस्त की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। मृतक की पहचान मोहल्ले में रहने वाले यश कुमार और उसके मित्र अंकित कुमार के रूप में की गयी है। हालांकि, दोनों युवक की मौत किस परिस्थिति में हुई यह पूरी तरह से स्पष्ट नहीं हो सका। आनन-फानन में दोनों के शव को परिजन पैतृक गांव लेकर चले गए। दोनों के घर पर ताला लटका है। इधर स्थानीय लोगों के अनुसार नशे के ओवरडोज से दोनों की मौत हुई है। हालांकि इस संबंध मुफस्सिल थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद सिंह ने बताया की उन्हें भी नशे को ओवरडोज से दो युवकों के मौत की सूचना मिली थी। पुलिस टीम को लोगों के बताए अनुसार घटनास्थल पर भेजा गया, लेकिन वहां कोई भी नहीं मिला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...