पीलीभीत, दिसम्बर 8 -- बीसलपुर। बीसलपुर के गांव पतीपुरा निवासी सेवाराम व अरविंदपाल की गहरी दोस्ती थी। सेवाराम बाजार गया था और बाजार से सब्जी लेकर आया। इसी दौरान अरविंदपाल का सेवाराम पर फोन आ गया और उसने कहा कि बीसलपुर चलना है। सेवाराम ने अपनी पत्नी गीता देवी से कहा कि खाना बनाओ वापसी में आकर खाना खाएगा। पत्नी हंसी खुशी से खाना बना रही थी। अरविंदपाल की बाइक से वह बीसलपुर चला गया और रास्ते में दोनों का मौत इंतजार कर रही थी। किसी को यह भी नहीं पता बीसलपुर से वापस आते समय या जाते समय वाहन की टक्कर से मौत हुई है। अरविंदपाल की मौत के बाद उसकी पत्नी अनीता देवी का रो-रोकर बुराहाल हो गया है। अरविंदपाल मजदूरी करके अपनी पत्नी व तीन बच्चों का पालन पोषण करता था। बड़ी बेटी निसा 9 दीक्षा 5 व पन्नू 2 साल का है तो वहीं सेवाराम के दो बेटे हैं। बड़ा बेटा मानें...