फतेहपुर, अक्टूबर 28 -- मुरादीपुर (बिंदकी)। रविवार देर रात हुए बिंदकी-चौडगरा मार्ग के पहुर मोड़ हादसे ने पूरे नगर को हिला दिया। धान से भरे ट्रेलर के नीचे कार दब जाने से दो दोस्तों की मौत और एक के गंभीर घायल होने की खबर जैसे ही नगर में फैली, लोगों में शोक की लहर दौड़ गई। दो दोस्तों की मौत से सोमवार को ऐसा लगा कि नगर में हंसी की गूंज थम सी गई है। मृतकों में नगर से जुड़े मुरादपुर निवासी पंकज कुमार और बजरिया मोहल्ले के धीरु पटवा शामिल थे। दोनों बचपन के साथी थे और अक्सर साथ ही रहते थे। पंकज कुमार की बिंदकी बाजार में कपड़े की दुकान थी। वह अपने छोटे से परिवार पत्नी संध्या और चार वर्षीय बेटी चकोर के साथ खुशहाल जीवन बिता रहा था। अचानक हुए इस हादसे ने परिवार को तोड़ दिया है। संध्या का रो-रोकर हाल बेहाल है। वह बार-बार बेसुध हो रही थी। वहीं, दूसरा मृत...