बुलंदशहर, जून 16 -- सोमवार को बीबीनगर में सड़क हादसे के बाद दो दोस्तों की मौत की सूचना से गांव में मातम परसा हुआ है। ग्रामीण दोनों के परिजनों को ढांढस बांधने में लगे हुए हैं। स्विमिंग पूल में नहाने जा रहे दोस्तों को क्या पता था कि ये उनकी अंतिम यात्रा होगी। गंभीर रूप से घायल कैफ व वसीम होश में आते ही अपने दोस्तों के बारे में पूछते रहे। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक समीर मजदूरी करता था। समीर के भाई आमिर का वर्ष 2019 में बीमारी के चलते इंतकाल हो गया था। अब परिवार में समीर का एक भाई सावेद बचा है। मृतक सम्मी सैदपुर स्थित इंटर कॉलेज में हाईस्कूल का छात्र था। मृतक समीर व सम्मी के घर परिजनों, रिश्तेदारों व ग्रामीणों का तांता लगा हुआ है। ग्रामीण दोनों दोस्तों के शव पोस्टमार्टम के बाद आने की प्रतीक्षा कर रहे हैं। परिजनों को ढांढस बंधा रहे हैं। एसएसआई ...