अंबेडकर नगर, दिसम्बर 11 -- सैदापुर, संवाददाता। सम्मनपुर थाना क्षेत्र के बरियावन बाजार से घर लौटते समय बाइक सवार दोस्तों की ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से मौत के मामले में पुलिस ने अज्ञात ट्रैक्टर चालक पर गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया है। परिवार वालों को कुछ खाने-पीने की बात कह कर तीनों दोस्त बीते शनिवार की शाम एक बाइक पर सवार होकर बरियावन की तरफ निकले थे। घर वापस आते समय उनकी बाइक सुल्तानगढ़ के पास स्थित पेट्रोल पंप के पास ट्रैक्टर ट्राली से भिड़ गई थी। हादसे के बाद तीनों दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जहां अस्पताल में इलाज के दौरान जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के वाजिदपुर निवासी मयंक और सम्मनपुर के रहने वाले तनमय सरकार की मौत हो गई थी। तनमय के पिता विलास सरकार सम्मनपुर बाजार में वर्षों से एक निजी क्लीनिक चलाते हैं और पूरा परिवार यहीं...