मथुरा, अगस्त 9 -- मानसी गंगा में शुक्रवार सुबह स्नान करते समय गहरे पानी में डूबने से दो परिक्रमार्थी किशोर दोस्तों की मौत हो गयी। पुलिस ने दोनों के शव निकलवाकर पोस्टमार्टम को भिजवाये। इसकी जानकारी होने पर परिवार में कोहराम मच गया। गुरुवार शाम नगला अबुआ, फरह निवासी सगे भाई मोनू व अमन व उनका दोस्त कृष्णा (14) निवासी गांव लुधवाड़ा, भरतपुर गिर्राज महाराज की परिक्रमा लगाने के लिये गिर्राज जी आये थे। गुरुवार रात में परिक्रमा लगाने के बाद शुक्रवार सुबह करीब पांच बजे गोवर्धन स्थित मानसी गंगा में स्नान करने लगे। पुलिस के अनुसार इस दौरान मोनू स्नान करके मानसी गंगा से बाहर आ गया। इसके बाद अमन व कृष्णा मानसी गंगा में स्नान करने लगे तो मोनू कपड़ों के पास बैठा रहा। स्नान करते समय अमन व कृष्णा गहरे पानी में डूबने लगे। उनके शोर मचाने पर मोनू ने भी घबराकर...