जहानाबाद, मई 22 -- घर पर हथियारबंद लोगों के हमले की सूचना पर पुलिस ने की त्वरित कार्रबाई एक हीं परिवार के पांच लोगों के साथ मारपीट किए जाने का है मामला मखदुमपुर थाना के इलीमपुर गांव में हुई घटना, पांच पर केस दर्ज जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। मखदुमपुर थाना क्षेत्र के इलीमपुर गांव में आधुनिक और परंपरागत हथियारों से लैस लोगों ने बुधवार की रात गांव के निवासी सुधीर बिंद नामक युवक के घर पर हमला कर उन्हें मारपीट कर घायल कर दिया। सूचना पाते हीं डायल 112 की पुलिस ऊक्त गांव में पहुंची और कार्रवाई करते हुए एक घर से दो देसी पिस्तौल और पांच जीवित गोलियां जब्त किया। इस संबंध में घायल सुधीर बिंद के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है जिसमें उक्त गांव के ही निवासी पांच लोगों को नामजद आरोपित किया गया है। फिलहाल सभी फरार हैं। गुरुवार को एसपी अरविंद प्रताप सिंह के ...