जहानाबाद, जून 17 -- शकूराबाद के गुलाबगंज बाजार स्थित घर में छापेमारी के दौरान पुलिस को मिले हथियार लव मैरेज के बाद 10 लाख रुपए की मांग को लेकर युवती को डराया था यूपी निवासी लड़की की सूचना पर पुलिस ने युवक के घर में की छापेमारी जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। शकूराबाद थाने की पुलिस ने गुलाबगंज बाजार के निवासी अंकित कुमार नामक एक युवक के घर में सोमवार की देर शाम छापेमारी की जिसमें पुलिस को उसके घर से दो देसी पिस्तौल, दो जीवित कारतूस और दो पिस्टल कवर जब्त किया गया। पुलिस की भनक पाकर युवक पहले ही फरार हो गया था। यह कार्रवाई लव मैरेज के बाद 10 लाख रुपए की नाजायज मांग पूरी नहीं करने और हथियार दिखा डराने के बाद पीड़ित यूपी की युवती की सूचना पर पुलिस ने की। इस संबंध में उत्तर प्रदेश के मऊ जिला के मधुबन थाना अंतर्गत फतेहपुर मंडवा गांव की मूल निवासी नासरीन ...