गया, जून 5 -- पंचानपुर पुलिस को वाहन जांच के दौरान बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने चोरी की बाइक, दो देसी कट्टा और पांच स्मार्ट मोबाईल फोन के साथ चार युवकों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गए अभियुक्त पंचानपुर थाना के चैनपुरा और चंदौती थाना के कुजाप गांव के रहने वाला है। अपर पुलिस अधीक्षक अनवर जावेद अंसारी ने बताया कि एंटी क्राइम वाहन जांच के दौरान पंचानपुर थाना के लभरा मोड़ के पास बाइक सवार संदिग्ध व्यक्ति को रोकने का प्रयास किया तो पुलिस को देख भागने लगा। पुलिस ने बाइक सवार व्यक्ति चैनपुरा निवासी सुजीत कुमार उर्फ छोटू को पकड़ा। सुजीत के पास से बरामद स्मार्ट फोन में हथियार के साथ कई तस्वीर पाया गया। पूछताछ में सुजीत ने घर पर हथियार छुपा कर रखने की बात कही और तस्वीर में दिख रहे दो युवकों की जानकारी दी। पुलिस ने चैनपुरा में छापेमारी कर स...