खगडि़या, जनवरी 29 -- खगड़िया। नगर संवाददाता पसराहा पुलिस ने मंगलवार की देर शाम पसराहा गांव में हथियार का भय दिखाकर हंगामा कर रहे दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार की पहचान पसराहा गांव के पंकज कुमार व अभिनंदन सिंह के रूप में की गई है। पुलिस ने तलाशी के दौरान दोनों के पास से दो देशी कट्टा एवं चार कारतूस बरामद किया है। पुलिस सूत्रों की मानें तो बताते हैं कि दोनों बदमाश हथियार के बल पर लोगों को डरा धमका रहा था। इसी दौरान बदमाशों ने जब हंगामा करना शुरू किया तो स्थानीय ग्रामीणों ने इसकी सूचना पसराहा थाना को दी। थानाध्यक्ष के नेतृत्व में अपर थानाध्यक्ष गोविंद कुमार पांडेय, सब इंस्पेक्टर रिक्की कुमार एवं सशस्त्र पुलिस बल पहुंचकर दोनों को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों के आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्...