अररिया, नवम्बर 4 -- जोगबनी से लगभग 55 किलोमीटर की दूरी पर है वराह क्षेत्र कोशी नदी किनारे है भगवान विष्णु का वराह मंदिर, विराटनगर होते हुए पहुंचते हैं चतरागद्दी जोगबनी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर नेपाल के वराह क्षेत्र भगवान विष्णु के अवतार वराह मंदिर में पूजन व दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ेगी। पूर्णिमा के दिन कोशी नदी का जल भरकर भगवान वराह को अर्पित किया जाता है। यहां सीमावर्ती भारतीय क्षेत्र से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु वराह क्षेत्र पहुंचते हैं। पंडित बालकृष्ण झा कहते हैं कि भगवान विष्णु के दस अवतारों मीन, कच्छप, वराह, नरसिंह, वामन, परशुराम, राम, बलराम, बुद्ध और कल्कि में तीसरा अवतार अर्थात नेपाल के वराह क्षेत्र में विराजमान है। नेपाल का वराह क्षेत्र दो देशों को हीं बल्कि दो दिलों को भी जोड़ता है। रोटी बेटी...