पूर्णिया, नवम्बर 28 -- पूर्णिया, धीरज। दो देशों के साथ तीन राज्यों को गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेस-वे करीब ले आयेगा। इसके निर्माण से मित्र राष्ट्र नेपाल और बांग्लादेश के साथ बिहार, उत्तरप्रदेश और बंगाल की दूरी कम हो जाएगी। 568 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेस-वे से नार्थ ईस्ट का भाग्योदय होगा। एक्सप्रेस-वे से नार्थ ईस्ट में व्यापार और कारोबार में तेजी आयेगी। बेहतर कनेक्टिविटी से आमलोगों के आवागमन के साथ व्यापार भी प्रफुल्लित होगा। एक्सप्रेस-वे रोजगार और तरक्की की राह भी खोलेगा। व्यापार के लिए नए रास्ते भी खुलेंगे। नेपाल और बांग्लादेश के साथ भी व्यापारिक भागीदारी बढ़ेगी। इसका लाभ सीमांचल को भी मिलेगा। सीमांचल की तस्वीर ही नहीं तकदीर भी एक्सप्रेस-वे बदल कर रख देगा। सीमांचल का पिछड़ापन दूर होगा और यहां आर्थिक समृद्धि आयेगी। हजारों युवाओं के रोजगार के ...