गोड्डा, जून 7 -- महागामा। गोड्डा पुलिस को बीते शुक्रवार को मिली गुप्त सूचना के आधार पर महागामा थाना क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की गई। सूचना मिली थी कि दो युवक ग्लैमर मोटरसाइकिल नं- जे एच 17 जे 2499 से कट्टा लेकर किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं और महागामा से दिग्धी होते हुए सनोखर की ओर जा रहे हैं। पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चंद्रशेखर आजाद के नेतृत्व में छापामारी दल गठित किया गया। छापामारी टीम ने नयानगर मोड़ के पास स्थित पानी टंकी के नजदीक बाइक सवार दो युवकों को देखा। पुलिस वाहन देखते ही दोनों भागने लगे, लेकिन सतर्कता से कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।गिरफ्तार युवकों की पहचान मोहम्मद एजाज (उम्र 42 वर्ष, पिता- सिराजउद्दीन) एवं मोहम्मद रहमत (उम्र 19 वर्ष, पिता- नसीम) के रूप में हुई, ...