कटिहार, अक्टूबर 27 -- कटिहार, एक संवाददाता मनसाही थाना क्षेत्र के मीरकाहा गांव में विभिन्न प्रकार के हथियार रखकर किसी बड़ी अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने के फिराक में था। पुलिस को सूचना मिलते ही एक विशेष टीम ने आरोपी के घर पहुंच कर छापेमारी कर जमा कर रखा गया हथियार को बरामद कर लिया। साथ ही पुलिस को देखकर भाग रहे युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस अधीक्षक शिखर चौधरी ने बताया कि जिला के मनसाही थाना पुलिस द्वारा ग्राम मीरकाहा गांव में छापामारी कर 2 देशी कट्टा, 14 तलवार, 6 चोरी का मोटरसाईकिल एवं 01 फाईटर के साथ मो. आरिफ को किया गया गिरफ्तार। उन्होंने बताया कि पुलिस को शनिवार की रात्रि में मनसाही थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम मीरकाहा में एक व्यक्ति ने अवैध हथियार अपने घर में छिपाकर रखा है। सूचना के सत्यापन एवं आवश्य...