श्रावस्ती, मार्च 6 -- श्रावस्ती, संवाददाता। दो अलग अलग थाना क्षेत्रों में हुई सड़क दुर्घटनाओं में दो मजदूरों से दम तोड़ दिया। एक मजदूर के परिजनों ने तहरीर देकर भट्ठा मालिक पर कार्रवाई की मांग की है। भिनगा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बनकटवा निवासी तिलकराम (45) खरगौरा मोड़ के पास एक ईंट भट्ठे पर काम करता था। बुधवार को भट्ठे से बनकटवा निवासी चालक सुनील ट्रैक्टर ट्राली पर ईंट लेकर इकौना थाना क्षेत्र के सेमरी तरहर के नारायनजोत गया था। बताया जाता है कि ईंट लादने व उतारने के लिए मजदूर तिलक राम भी उनके साथ गया था। नरायन जोत से देर रात लौटते समय तिलक राम रास्ते में अचानक ट्रैक्टर से नीचे गिर गया। इससे तिलकराम की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद चालक शव ट्राली में रख कर ईंट भट्ठे पर आ गया। गुरुवार सुबह सूचना पर पहुंची भिनगा कोतवाली पुलिस ने शव पोस्टम...